डीए व महंगाई भत्ते पर से रोक हटाकर, इसमें 24% बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी

Fact Check- What is true or fake क्या सच है या फर्जी है

यहाँ पर आपको बताएँगे क्या सही जानकारी और कौनसी फर्जी जानकारी आपके साथ साझा की जाती है | यहाँ पर दी जानकारियाँ PIB (पत्र सुचना कार्यालय) के Twitter से ली गई है 


केंद्र सरकार 'महिला शक्ति योजना' के तहत सभी महिलाओं के बैंक खाते में ₹60,000 की नकद राशि देगी 

एक Youtube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'महिला शक्ति योजना' के तहत सभी महिलाओं के बैंक खाते में ₹60,000 की नकद राशि दे रही है।#PIBFactcheck: Tweets  के अनुसार यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी 2020 परीक्षा के लिए नए कार्यक्रम की घोषणा Railway Recruitment Board (RRB) announces new schedule for NTPC 2020 exam

Railway Recruitment Board (RRB) has indeed announced a fresh schedule for NTPC 2020 examination in a media interaction. RRB NTPC recruitment exam will be held from December 28, 2020 to end of March 2021. #PIBFactcheck: According to Tweets TRUE

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने वास्तव में मीडिया इंटरेक्शन में एनटीपीसी 2020 परीक्षा के लिए नए कार्यक्रम की घोषणा की है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से मार्च 2021 के अंत तक आयोजित की जाएगी।#PIBFactcheck: Tweets  के अनुसार सच


भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है Reserve Bank of India has stopped the supply of 2000 rupee notes

एक न्यूज़ आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है जिसके कारण एटीएम से केवल 100, 200 व 500 रूपए के नोट ही निकाले जा सकेंगे। #PIBFactcheck: Tweets  के अनुसार  यह दावा फर्जी है। RBI ने ₹2000 के नोटों की आपूर्ति बन्द नहीं की है।

 It is being claimed in a news article that the Reserve Bank of India has stopped the supply of 2000 rupee notes due to which only 100, 200 and 500 rupee notes can be withdrawn from ATMs. #PIBFactcheck: According to Tweets this claim is fake. RBI has not stopped the supply of ₹ 2000 notes.


भारतीय रेलवे ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब "महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन" कर दिया The Indian Railways has renamed the Hazrat Nizamuddin railway station to "Maharana Pratap Expression"

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट मे दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब "महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन" कर दिया है।#PIBFactCheck:Tweets के अनुसार  यह दावा फर्जी है।  ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।

In a post that has gone viral on social media, it is being claimed that the Indian Railways has renamed the Hazrat Nizamuddin railway station to "Maharana Pratap Expression". # PIBFactCheck: According to the tweets, this claim is fake. No such decision has been taken.

डीए व महंगाई भत्ते पर से रोक हटाकर, इसमें 24% बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी 

एक तस्वीर में यह दावा किया जा रहा है कि वित्त मंत्रालय  ने डीए व महंगाई भत्ते पर से रोक हटाकर, इसमें 24% बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।#PIBFactcheck: Tweets  के अनुसार यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !